नई दिल्ली, 30 अगस्त: पेट्रोल और डीजल की कीमतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 30 अगस्त के बाद आज 31 को पेट्रोल व डीजल के दामों में भी बदलाव हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 78.30 लीटर बिक रहा है। वहीं एक लीटर डीज़ल की क़ीमत 69.93 रुपये है। डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है।
आज यानि 31 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 78.30 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 69.93 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। पहली बार पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि रिटेल कीमत में टैक्स की लागत बेस प्राइस से दिल्ली में ज़्यादा हो गई है। जानें 31अगस्त को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव...
30 अगस्त 2018, पेट्रोल की कीमतेंः-
शहर बुधवार की कीमतदिल्ली 78.30 रुपएकोलकाता 81.16 रुपएमुंबई 85.72 रुपएचेन्नई 81.28 रुपए
चार महानगरों में 30 अगस्त को डीजल की कीमत:-
दिल्ली 69.93 रुपएकोलकाता 72.64 रुपएमुंबई 74.24 रुपएचेन्नई 73.74 रुपए
बता दें कि तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता काफी परेशान है तो वहीं मोदी सरकार का खजाना काफी भर रहा है। एबीपी के मुताबिक 2015-16 से 2017-18 के बीच सरकार के खजाने में तेल की बिक्री से करीब 14.88 लाख करोड़ रुपये हुए। 2016-17 में केंद्र सरकार को 3.34 लाख करोड़ और राज्य सरकारों को 1.89 लाख करोड़ रुपये की कमाई पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से हुई है।