पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानिए 16 अक्टूबर का आपके शहर का रेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 16, 2018 08:59 IST2018-10-16T08:59:47+5:302018-10-16T08:59:47+5:30

Petrol & diesel Todays(16-Oct) Price Update in Hindi:केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये की राहत के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू कर दी है।

Today 16 October petrol diesel price in Delhi Mumbai kolkata chennai | पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानिए 16 अक्टूबर का आपके शहर का रेट

Petrol & diesel Todays(16-Oct) Price Update in Hindi| आज का पेट्रोल भाव, आज का डीजल रेट

केंद्र और कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए  करीब पांच रुपये की राहत दी थी। लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू कर दी है। मंगलवार (16 अक्टूबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में  पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा। दिल्ली में पेट्रोल 82.83 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 75.69 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.4 रुपये प्रति लीटर है। ये कीमतें रविवार सुबह 6 बजे से लागू हैं।

वहीं, सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता रही थी और यह 82.72 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसके बाद 75.46 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक था। मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 88.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर था।  



16 अक्टूबर 2018, पेट्रोल की कीमतेंः-

शहरमंगलवार की कीमत
दिल्ली82.83 रुपए
कोलकाता84.07  रुपए
मुंबई88.34 रुपए
चेन्नई86.16  रुपए

चार महानगरों में 16 अक्टूबर को डीजल की कीमत:-

दिल्ली75.69 रुपए
कोलकाता77.59 रुपए
मुंबई79.4  रुपए
चेन्नई

80.01 रुपए

भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।

English summary :
Petrol & diesel Todays(16-Oct) Price Update in Hindi: Tuesday (October 16th) petrol and diesel prices one again hike in Delhi. Petrol price hike in Delhi 11 paise and diesel 23 paise per lit. Petrol in Delhi is Rs 82.83 per liter, while diesel is at Rs 75.69 per liter. The price of petrol in Mumbai is Rs 88.34 per liter and diesel is Rs 79.4 per liter. These prices are effective from 6 a.m. on Sunday.


Web Title: Today 16 October petrol diesel price in Delhi Mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे