धागे की कीमतों में वृद्धि को लेकर सोमवार को हड़ताल करेंगी तिरुपुर की कपड़ा इकाइयां

By भाषा | Updated: March 14, 2021 20:07 IST2021-03-14T20:07:08+5:302021-03-14T20:07:08+5:30

Tirupur textile units to strike on Monday for increase in yarn prices | धागे की कीमतों में वृद्धि को लेकर सोमवार को हड़ताल करेंगी तिरुपुर की कपड़ा इकाइयां

धागे की कीमतों में वृद्धि को लेकर सोमवार को हड़ताल करेंगी तिरुपुर की कपड़ा इकाइयां

नयी दिल्ली, 14 मार्च तमिलनाडु में स्थित प्रमुख कपड़ा क्लस्टर तिरुपुर के परिधान निर्माता पिछले छह महीनों में धागे की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को अपनी इकाइयों को बंद रखेंगे। उद्योग संगठनों ने यह जानकारी दी।

तिरुपुर स्थित उद्योग के प्रतिनिधियों ने पीटीआई-भाषा से अपनी दुर्दशा के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि धागे की कीमतें बढ़ने से उनकी स्थिति खराब हो गयी है। उन्होंने केंद्र सरकार से धागे को विनियमित करने की भी मांग की।

तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा शनमुगम ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार घरेलू उद्योग को धागे की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये निर्यात को तुरंत नियंत्रित करे।’’

उन्होंने जोर दिया कि कच्चे माल का निर्यात तब तक नहीं किया जाना चाहिये जब तक कि घरेलू उद्योग की जरूरतों को पूरा नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम 15 मार्च को स्वैच्छिक बंद के माध्यम से जमीन पर अपना विरोध दर्ज करेंगे और इस मुद्दे को वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष उठायेंगे। हम प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अपनी बात बताना चाहेंगे।’’

तिरुपुर स्थित दक्षिण भारत हॉजरीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शशि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से अब तक धागे की कीमतों में 40-45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे उत्पाद की कीमतों में वृद्धि हुई है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘निर्यातक नये ऑर्डर लेने में असमर्थ हैं क्योंकि धागे की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में नहीं बढ़ी हैं, जबकि हमारे कच्चे माल की कीमतें बढ़ गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tirupur textile units to strike on Monday for increase in yarn prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे