एनआरएल से थिसेनक्रप को मिला 15.5 करोड़ डॉलर का अनुबंध

By भाषा | Updated: November 17, 2021 22:01 IST2021-11-17T22:01:24+5:302021-11-17T22:01:24+5:30

ThyssenKrupp gets $155 million contract from NRL | एनआरएल से थिसेनक्रप को मिला 15.5 करोड़ डॉलर का अनुबंध

एनआरएल से थिसेनक्रप को मिला 15.5 करोड़ डॉलर का अनुबंध

गुवाहाटी, 17 नवंबर इंजीनियरिंग फर्म थिसेनक्रप इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस इंडिया को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के क्षमता विस्तार के लिए 15.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,150 करोड़ रुपये) अनुबंध मिला है।

थिसेनक्रप ने बुधवार को बताया कि उसे पेट्रोलियम कंपनी एनआरएल की 60 लाख टन वार्षिक क्रूड एवं वैक्यूम डिस्टिलरी इकाइयां स्थापित करने का ठेका मिला है। उसे इन इकाइयों की इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) का जिम्मा दिया गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कामत ने इसे थिसेनक्रप के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना बताते हुए कहा, "इससे भारतीय बाजार में ईपीसी प्रदाता के तौर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी।"

असम स्थित सरकारी कंपनी एनआरएल अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है। इसके लिए वह 22,594 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ThyssenKrupp gets $155 million contract from NRL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे