थर्मो फिशर अपने संयंत्र में उत्पादित करेगी कोविड-19 परीक्षण किट

By भाषा | Updated: February 16, 2021 16:02 IST2021-02-16T16:02:35+5:302021-02-16T16:02:35+5:30

Thermo Fisher to produce Kovid-19 test kit at its plant | थर्मो फिशर अपने संयंत्र में उत्पादित करेगी कोविड-19 परीक्षण किट

थर्मो फिशर अपने संयंत्र में उत्पादित करेगी कोविड-19 परीक्षण किट

बेंगलुरु, 16 फरवरी थर्मो फिशर साइंटिफिक ने मंगलवार को कहा कि उसका नया विनिर्माण संयंत्र कोविड-19 परीक्षण किट और जांच समाधान उपलब्ध कराएगा। कंपनी के अनुसार इसमें उपयोग होने वाले सभी उपकरण भारत में देश में उपयोग के लिये बने हैं।

थर्मो फिशर साइंटिफिक के प्रबंध निदेशक (भारत और दक्षिण एशिया) अमित चोपड़ा ने कहा, ‘‘नये संयंत्र की हर महीने एक करोड़ जांच किट विनिर्मित करने की क्षमता है।’’

कंपनी ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारतीय औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 आरटी-पीसीआर किट एप्लॉयड बॉयोसिस्टम्स कोविपैथ को एमडीआर 2017 नियम के तहत जांच के लिये मंजूरी प्राप्त है। यानी इसका उपयोग देश में सभी अधिकृत प्रयोगशालाओं में हो सकेगा।

बयान के अनुसार कंपनी अपने वितरण नेटवर्क के जरिये ये किट देश भर में उपलब्ध कराएगी।

कंपनी के अनुसार, ‘‘एप्लॉयड बॉयोसिस्टम्स कोविपैथ कोविड-19 आरटी-पीसीआर किट केवल भारत में उपयोग के लिये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thermo Fisher to produce Kovid-19 test kit at its plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे