शेयरों में उछाल से शीर्ष दस कंपनियों की बाजार हैसियत 1.40 लाख करोड़ बढ़ी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 12:48 IST2021-02-14T12:48:25+5:302021-02-14T12:48:25+5:30

The top ten companies increased market share by 1.40 lakh crores due to surge in shares | शेयरों में उछाल से शीर्ष दस कंपनियों की बाजार हैसियत 1.40 लाख करोड़ बढ़ी

शेयरों में उछाल से शीर्ष दस कंपनियों की बाजार हैसियत 1.40 लाख करोड़ बढ़ी

नयी दिल्ली, 14 फरवरी शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला बने रहने के साथ शीर्ष दस में से सात कंपनियों की बाजार हैसियत कुल मिला कर 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गयी। इनमें सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।

सप्ताह के दौरान बीएसई30 सेंसेक्स कुल मिला कर 812.67 अंक यानी 1.60 प्रतिशत चढ़ गया।

लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल है।

एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 74,329.95 करोड़ बढ़ कर 12,94,038.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 22,943.86 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गयी और कंपनी की शेयर भाव के हिसाब से हैसियत 4,47,323.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,888.27 करोड़ रुपये उछल कर 5,57,835.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी की हैसियत 12,439.33 करोड़ रुपये सुधर कर 5,02,316.66 करोड़ रुपये, टीसीएस की 12,420.4 करोड़ रुपये बढ़ कर 11,97,442.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 2,274.77 करोड़ रुपये चढ़ कर 3,36,032.83 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 133.87 करोड़ रुपये के सुधार के साथ 3,50,915.73 करोड़ रुपये हो गयी।

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का शेयर भाव के हिसाब से मूल्यांकन 8,015.87 करोड़ रुपये गिर कर 8,71,719.64 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनीलीवर का 6,684.48 की हानि के साथ 5,26,747.02 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,160.88 रुपये संकुचित हो सप्ताहांत 3,86,580.16 करोड़ रुपये पर आ गया।

मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रही। उसके बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का स्थान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The top ten companies increased market share by 1.40 lakh crores due to surge in shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे