सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए 30 करोड़ 73.3 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:18 IST2021-09-21T22:18:07+5:302021-09-21T22:18:07+5:30

The government has set a target of producing 30 crore 73.3 lakh tonnes of food grains for the crop year 2021-22. | सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए 30 करोड़ 73.3 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा

सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए 30 करोड़ 73.3 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा

नयी दिल्ली, 21 सितंबर केंद्र ने जून में समाप्त होने वाले चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए 30 करोड़ 73.3 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

यह लक्ष्य फसल वर्ष 2020-21 के रिकॉर्ड 30 करोड़ 86.5 लाख टन के अनुमानित उत्पादन से थोड़ा कम है। यह पिछले वर्ष के उत्पादन से 3.74 प्रतिशत अधिक है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित रबी अभियान 2021-22 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान चालू फसल वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए राज्यों का पूरा समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा कि यह जलवायु परिवर्तन और वर्षा सिंचित खेती से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में राज्यों की मदद करने के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

तोमर ने राज्यों से पानी, बिजली और उर्वरकों का विवेकपूर्ण उपयोग करने और नैनो-यूरिया का उपयोग करने का आग्रह किया जो भूमि की उर्वरता के लिए कम खर्चीला और फायदेमंद है।

मंत्री ने कहा कि केवीके (कृषि विज्ञान केंद्र) को छोटे किसानों तक पहुंचना चाहिए ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें।

राज्यों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि पीएम किसान और केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) हर किसान तक पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The government has set a target of producing 30 crore 73.3 lakh tonnes of food grains for the crop year 2021-22.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे