कृषि का भविष्य उत्पादन, खरीद, कीमतों पर होने वाले असर पर निर्भर : स्वामीनाथन

By भाषा | Updated: November 19, 2021 22:19 IST2021-11-19T22:19:16+5:302021-11-19T22:19:16+5:30

The future of agriculture depends on the effect on production, procurement, prices: Swaminathan | कृषि का भविष्य उत्पादन, खरीद, कीमतों पर होने वाले असर पर निर्भर : स्वामीनाथन

कृषि का भविष्य उत्पादन, खरीद, कीमतों पर होने वाले असर पर निर्भर : स्वामीनाथन

चेन्नई, 19 नवंबर प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन ने शुक्रवार को केंद्र द्वारा कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि कृषि का भविष्य उत्पादन, खरीद और कीमतों पर होने वाले असर पर निर्भर करेगा।

देश में हरित क्रांति के जनक स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘मैं आज की घोषणा से खुश हूं। मैं इस बात पर जोर देता हूं कि राष्ट्रीय किसान आयोग की रिपोर्ट में सी2+50 फीसदी की अहम भूमिका है।’’

व्यापक लागत (लागत सी2) में पारिवारिक श्रम की लागत और स्वामित्व वाली भूमि का किराये के साथ ही स्वामित्व वाली पूंजी पर ब्याज भी शामिल है।

राष्ट्रीय कृषक आयोग ने सी2 पर 50 प्रतिशत मार्जिन की सिफारिश की है, जिसकी मांग किसान भी कर रहे हैं।

स्वामीनाथन ने एक बयान में कहा, ‘‘कृषि का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम उत्पादन, खरीद और कीमतों को किस तरह प्रभावित कर सकते हैं। इन पर एक साथ ध्यान दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The future of agriculture depends on the effect on production, procurement, prices: Swaminathan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे