तनिष्क ने भारती की 100वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 19:30 IST2021-09-11T19:30:07+5:302021-09-11T19:30:07+5:30

Tanishq launches regional campaign on Bharti's 100th death anniversary | तनिष्क ने भारती की 100वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय अभियान शुरू किया

तनिष्क ने भारती की 100वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय अभियान शुरू किया

चेन्नई, 11 सितंबर आभूषण ब्रांड तनिष्क ने ‘महाकवि भारती’ की 100वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक क्षेत्रीय अभियान ‘पुधुमई पेन’ शुरू किया है। कंपनी के इस अभियान का चेहरा अभिनेत्री नयनतारा हैं।

तनिष्क ने बयान में नया क्षेत्रीय ब्रांड अभियान शीर्ष अभिनेत्री नयनतारा के साथ शुरू किया गया है। इस अभियान को पुधुमई पेन (आधुनिक महिला) का नाम दिया गया है।

टाइटन कंपनी लि., तनिष्क के उपाध्यक्ष (श्रेणी, विपणन और खुदरा) अरुण नारायण ने कहा कि 25 साल पहले तनिष्क ने बिना शोरशराबे के तमिलनाडु में अपनी शुरुआत की थी। पहली आभूषण विनिर्माण इकाई होसुर में लगाई गई थी। पहला स्टोर मद्रास के राधाकृष्ण सलाई में शुरू किया गया था। शुरुआत से ही तनिष्क का यहां गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

इससे पहले दिन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘महाकवि भारती’ को 100वीं पुण्यतिथि पर याद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tanishq launches regional campaign on Bharti's 100th death anniversary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे