शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी से, सेंसेक्स करीब 200 अंक उछाल पर

By भाषा | Updated: April 7, 2021 10:41 IST2021-04-07T10:41:59+5:302021-04-07T10:41:59+5:30

Stock markets start at a rapid pace, Sensex rises nearly 200 points | शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी से, सेंसेक्स करीब 200 अंक उछाल पर

शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी से, सेंसेक्स करीब 200 अंक उछाल पर

मुंबई सात अपैल मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत तेजी से हुई और बीएसई-30 सेंसेक्स करीब दो सौ अंक ऊपर चल रहा है।

बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसे शेयरों में लिवाली का अच्छा समर्थन देखा गया।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेसेक्स 199.01 अंक यानी 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 49,400.40 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 68.90 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,752.40 पर था।

पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डा रेड्डी और ओएनजीसी के शेयर भी तेजी में चल रहे थे। इसके विपरीत टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में गिरवट का रुझान था।

कोविड19 का प्रकोप बढने के भय से मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट आयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock markets start at a rapid pace, Sensex rises nearly 200 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे