शेयर बाजारः शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

By भाषा | Updated: August 30, 2019 11:15 IST2019-08-30T11:15:49+5:302019-08-30T11:15:49+5:30

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया।

Stock market: Sensex and Nifty improve in early trade, know who benefited the most | शेयर बाजारः शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

शेयर बाजारः शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बढ़त से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52.52 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 37,121.45 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 11.90 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 10,960.20 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, वेदांता, टीसीएस, येस बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तीन प्रतिशत तक बढ़े। वहीं, दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर एक प्रतिशत तक गिरे।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया। एशियाई बाजारों में, शंघाई, हांगकांग, कोरिया और जापान के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। वहीं, वॉल स्ट्रीट भी बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

Web Title: Stock market: Sensex and Nifty improve in early trade, know who benefited the most

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे