इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल के भाव में कमी
By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:38 IST2021-02-03T18:38:10+5:302021-02-03T18:38:10+5:30

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल के भाव में कमी
इंदौर, तीन फरवरी स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड 20 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। कपास्या खली 50 रुपये प्रति 60 किलोग्राम महंगी बिकी।
तिलहन
सोयाबीन 4550 से 4600,
सरसों (निमाड़ी) 5200 से 5250 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1430 से 1450,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1095 से 1100,
सोयाबीन साल्वेंट 1015 से 1020,
पाम तेल 1120 से 1125 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1575
कपास्या खली देवास 1575,
कपास्या खली उज्जैन 1575,
कपास्या खली खंडवा 1550,
कपास्या खली बुरहानपुर 1550 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी
कपास्या खली अकोला 2225 रुपये प्रति क्विंटल।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।