चावल निर्यात: 6 महीने के लिए इन यूरोपीय देशों में प्रमाणपत्र की अनिवार्यता हुई खत्म, जानें पूरा डिटेल

By भाषा | Published: May 30, 2023 07:41 AM2023-05-30T07:41:06+5:302023-05-30T08:23:59+5:30

डीजीएफटी ने सोमवार को चावल निर्यात से जुड़े एक अधिसूचना में संशोधन करने की बात कही है। अधिसूचना के अनुसार, ‘‘अन्य यूरोपीय देशों को चावल निर्यात के लिए इस तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी।’’

some european countries do not need inspection certificate for six months for rice export | चावल निर्यात: 6 महीने के लिए इन यूरोपीय देशों में प्रमाणपत्र की अनिवार्यता हुई खत्म, जानें पूरा डिटेल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsडीजीएफटी ने सोमवार को कहा है कि वह 17 अगस्त 2022 की अधिसूचना में संशोधन कर रहा है। ऐसे में अधिसूचना के अनुसार, कुछ यूरोपीय देशों को चावल निर्यात के लिए छह माह तक निरीक्षण प्रमाणपत्र पेश करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि इससे पहले डीजीएफटी ने कहा था कि इस साल जनवरी से इन देशों को निर्यात के लिए प्रमाणपत्र जरूरी होगा।

नई दिल्ली:  सरकार ने कुछ यूरोपीय देशों को बासमती और गैर-बासमती चावल के निर्यात के लिए निर्यात निरीक्षण एजेंसियों द्वारा प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को छह महीने के लिए समाप्त कर दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सोमवार को कहा है कि वह 17 अगस्त, 2022 की अधिसूचना में संशोधन कर रहा है। 

क्या कहा गया है संशोधन में 

संशोधन के अनुसार, सिर्फ यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और अन्य यूरोपीय देशों मसलन आइसलैंड, लीसटेंस्टाइन, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन को चावल (बासमती और गैर-बासमती) के निर्यात के लिए निर्यात निरीक्षण परिषद/निर्यात निरीक्षण एजेंसी के प्रमाणन की जरूरत होगी। ‘‘अन्य यूरोपीय देशों को चावल निर्यात के लिए इस तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी।’’ बता दें कि इससे पहले डीजीएफटी ने कहा था कि इस साल जनवरी से इन देशों को निर्यात के लिए प्रमाणपत्र जरूरी होगा। 

Web Title: some european countries do not need inspection certificate for six months for rice export

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे