सिगाची के आईपीओ 9.52 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: November 1, 2021 23:00 IST2021-11-01T23:00:18+5:302021-11-01T23:00:18+5:30

सिगाची के आईपीओ 9.52 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, एक नवंबर सिगाची इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 9.52 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 53,86,500 शेयरों की पेशकश पर 5,12,75,610 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 57 प्रतिशति, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 4.44 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 16.81 गुना अभिदान मिला।
इस 125.42 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 161 से 163 रुपये प्रति शेयर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।