शोभा लिमिटेड ने योगेश बंसल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया
By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:27 IST2021-09-18T21:27:19+5:302021-09-18T21:27:19+5:30

शोभा लिमिटेड ने योगेश बंसल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया
नयी दिल्ली,18 सितंबर रियल्टी कंपनी शोभा लिमिटेड ने शनिवार को योगेश बंसल को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि शनिवार को हुई बैठक में निदेशक मंडल ने योगेश बंसल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
बंसल एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उनके पास वित्त, लेखा, आंतरिक लेखा परीक्षा, बजट, प्रक्रिया नियंत्रण और सुधार, आंतरिक वित्त नियंत्रण, एमआईएस, वैधानिक अनुपालन और व्यावसायिक सहायता के क्षेत्रों में 18 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
वह पिछले दस वर्षों से शोभा लिमिटेड के साथ काम कर रहे हैं और वर्तमान में कंपनी की एनसीआर और गुजरात क्षेत्र की वित्त शाखा को संभाल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।