लाइव न्यूज़ :

Share Market: सेंसेक्स 986 अंक चढ़ा, रिजर्व बैंक की घोषणा से बैंकिंग-वित्तीय शेयरों में उछाल

By भाषा | Updated: April 17, 2020 17:06 IST

इस बीच कच्चा तेल का ब्रेंट वायदा भी मामूली बढ़त के साथ 27.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। कोरोना वायरस के कारण भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 437 पर पहुंच गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देबीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,116 अंक से अधिक की बढ़त में पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 273.95 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,266.75 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई: रिजर्व बैंक की बाजार में नकदी बढ़ाने की घोषणा के बाद बैंकिंग, ऊर्जा तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों में तेजी आयी। इसके दम पर शुक्रवार को सेंसेक्स 986 अंक चढ़ गया। रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये शुक्रवार को नये उपायों की घोषणा की। इनमें रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर बैंकों को कर्ज बांटने के लिये अधिक धन उपलब्ध कराना, गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से जुड़े प्रावधानों को सरल बनाना तथा बैंकों के द्वारा लाभांश के भुगतान पर रोक लगाना शामिल हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,116 अंक से अधिक की बढ़त में पहुंच गया। हालांकि इसने कुछ तेजी खो दी और अंतत: 986.11 अंक यानी 3.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,588.72 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 273.95 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,266.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सर्वाधिक 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी तेजी रही। हालांकि नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर गिरावट में रहे। रिजर्व बैंक की ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील समूहों जैसे बैंकिंग, वित्तीय, वाहन और रियल्टी में 6.83 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद रुपया भी 48 पैसे की बढ़त लेकर 76.39 प्रति डॉलर पर चल रहा है। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीासीजी शोध) संजीव जरवाड़े ने कहा कि वैश्विक बाजारों की तेजी तथा रिजर्व बैंक की घोषणा से घरेलू बाजार को समर्थन मिला।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा दवा कंपनी गिलियड की एक औषधि का कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में शानदार परिणाम देने की खबरों ने भी बाजार की मदद की। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी कारोबार के दौरान ऊपर चल रहे थे।

इस बीच कच्चा तेल का ब्रेंट वायदा भी मामूली बढ़त के साथ 27.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। कोरोना वायरस के कारण भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 437 पर पहुंच गयी है। संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,387 हो गयी है। दुनिया भर में इससे 21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा करीब डेढ़ लाख लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सSensex
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि