शेयर मार्केट: 429 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 33, 337 पर बंद, निफ्टी में भी दर्ज की गई 109 अंको की गिरवाट
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 6, 2018 16:21 IST2018-03-06T16:21:36+5:302018-03-06T16:21:36+5:30
मंगलवार को शेयर मार्केट में सेंसेक्स 426 अंको की गिरवाट के साथ 33, 317 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 109 अंको की गिरवाट के साथ 10, 249 पर बंद हुई।

शेयर मार्केट: 429 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 33, 337 पर बंद, निफ्टी में भी दर्ज की गई 109 अंको की गिरवाट
मुंबई, 6 मार्च। मंगलवार को शेयर मार्केट में सेंसेक्स 426 अंको की गिरवाट के साथ 33, 317 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 109 अंको की गिरवाट के साथ 10, 249 पर बंद हुई। इससे पहले मंगलवार सुबह शेयर मार्केट में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया था।
मंगलवार सुबह शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 222.57 अंकों की मजबूती के साथ 33,969.35 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,427.55 पर कारोबार करते देखे गए थे।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 300.65 अंकों की तेजी के साथ 34047.43 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,420.50 पर खुला था।