शेयर बाजार: सेंसेक्स 155 अंक की गिरावट के साथ 38,667 पर बंद, निफ्टी 11,500 अंक से नीचे आया

By भाषा | Updated: September 30, 2019 17:36 IST2019-09-30T17:36:46+5:302019-09-30T17:36:46+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन जल्द यह बिकवाली दबाव में आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 472 अंक तक नीचे आया।

Share market: Sensex down 155 points to close at 38,667, Nifty falls below 11,500 points | शेयर बाजार: सेंसेक्स 155 अंक की गिरावट के साथ 38,667 पर बंद, निफ्टी 11,500 अंक से नीचे आया

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 15 प्रतिशत की गिरावट आई।

Highlightsसेंसेक्स 155 अंक टूटकर 38,667.33 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 38 अंक टूटकर 11,500 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ।

बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 38,667.33 अंक पर आ गया। निवेशक वित्तीय सेवा क्षेत्र को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला। निफ्टी भी 38 अंक टूटकर 11,500 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन जल्द यह बिकवाली दबाव में आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 472 अंक तक नीचे आया। अंत में यह 155.24 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,667.33 अंक पर बंद हुआ।

दिन में इसमें 38,873.12 से 38,401.09 अंक के बीच उतार चढ़ाव रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.95 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,474.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 15 प्रतिशत की गिरावट आई।

इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर 6.84 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। इसके विपरीत भारती एयरटेल का शेयर 5.29 प्रतिशत चढ़ गया। आईटी कंपनियों....एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।

बीएसई स्मॉलकैप में 1.17 प्रतिशत की गिरावट आई। मिडकैप 1.12 प्रतिशत और लार्जकैप 0.42 प्रतिशत नीचे आया। विश्लेषकों ने कहा कि सरकार ने हाल में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कुछ कदम उठाए हैं लेकिन बाजार में इसके बाद भी उत्साह नहीं है। निवेशकों की रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर है। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये 17 पैसे के नुकसान से 70.75 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

Web Title: Share market: Sensex down 155 points to close at 38,667, Nifty falls below 11,500 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे