भारी उथल पुथल के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक उबरा 

By भाषा | Updated: September 21, 2018 16:44 IST2018-09-21T16:44:01+5:302018-09-21T16:44:01+5:30

दोहपर बाद एक बज कर चालीस मिनट पर सेंसेक्स 36,949.83 अंक पर था जो पिछले बंद के मुकाबले 171.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे था। निफ्टी भी इस दौरान 1367.90 अंक यानी 3.27 प्रतिशत गिर कर 10,866.45 तक आने के बाद पुन: 300 अंक से अधिक सुधर कर 11,169.90 पर पहुंच गया था।

share market: Sensex crashes 1100 points and recovers in wild trade | भारी उथल पुथल के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक उबरा 

भारी उथल पुथल के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक उबरा 

मुंबई, 21 सितंबरः स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी उथल पुथल मची हुई है। मुंबई शेयर बाजार का सेंसक्स अपराह्न कुछ ही मिनट के अंदर 1100 अंक से अधिक का गोता लगाने के बाद करीब 900 अंक उबरने में कामयाब रहा। खास कर वित्तीय कंपनियों के शेयरों में ताबड़ तोड़ बिकवाली से सेंसेक्स दोपहर बाद एक समय 1127.58 अंक यानी 3.03 प्रतिशत गिर कर 35,993.64 पर आ गया था। लेकिन औंधे मुंह गिरने के कुछ ही मिनट के अंदर सेंसेक्स करीब 900 अंक उबर गया।

दोहपर बाद एक बज कर चालीस मिनट पर सेंसेक्स 36,949.83 अंक पर था जो पिछले बंद के मुकाबले 171.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे था। निफ्टी भी इस दौरान 1367.90 अंक यानी 3.27 प्रतिशत गिर कर 10,866.45 तक आने के बाद पुन: 300 अंक से अधिक सुधर कर 11,169.90 पर पहुंच गया था।

इस दौरान स्वास्थ्य, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, आटो, बिजली, टिकाऊ और रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान, धातु, बुनियादी ढांचा विकास और सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली के दबाव से एक समय इन वर्गों के शेयर सूचकांक 3.65 प्रतिशत तक नीचे आ गए थे।

इस दौरान यस बैंक का शेयर एक समय 34 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा था कि यस बैंक अपने संस्थापक और सीईओ राना कपूर का विकल्प ढूंढे और जनवरी के बाद नया सीईओ बिठाए। पीएनबी, बैंक आफ बड़ौदा , कोटक बैंक तथा एसबीआई के शेयर भी 7.44 अंक तक नीचे आ गए थे।

Web Title: share market: Sensex crashes 1100 points and recovers in wild trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे