शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़का, रुपया भी 41 पैसे कमजोर

By भाषा | Updated: August 1, 2019 10:49 IST2019-08-01T10:49:38+5:302019-08-01T10:49:38+5:30

विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के बीच मुख्य औद्योगिक वृद्धि दर सुस्त पड़ने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया।

Sensex rolled over 200 points in early trading, rupee weakened 41 paise | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़का, रुपया भी 41 पैसे कमजोर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़का, रुपया भी 41 पैसे कमजोर

विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के बीच मुख्य औद्योगिक वृद्धि दर सुस्त पड़ने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 205.69 अंक यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 37,275.43 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 16.15 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 11,069.25 अंक पर चल रहा था।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स में 83.88 अंक यानी 0.22 प्रतिशत और निफ्टी में 32.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट में था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,497.07 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ मुख्य उद्योगों की वृद्धि दर जून महीने में गिरकर 0.20 प्रतिशत पर आ गयी। विशेषज्ञों ने कहा कि बुधवार को औद्योगिक वृद्धि के आधिकारिक आंकड़ों के जारी होने के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इस बीच सरकार का राजकोषीय घाटा पहली तिमाही में 4.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पूरे वित्त वर्ष के बजटीय अनुमान का 61.40 प्रतिशत है।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने एक दशक से भी अधिक समय बाद मुख्य ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहे थे। बुधवार को अमेरिका वाल स्ट्रीट में भी गिरावट रही थी।

शुरुआती कारोबार में रुपया 41 पैसे गिरा

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 41 पैसे गिरकर 69.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। बुधवार को यह 68.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजारों के सतर्कता में खुलने से भी रुपये पर दबाव रहा।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,497.07 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच कच्चा तेल 0.70 प्रतिशत मजबूती में 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Web Title: Sensex rolled over 200 points in early trading, rupee weakened 41 paise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे