लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजार के लिए शानदार रहा सोमवार, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11,550 अंक के पार

By भाषा | Updated: August 20, 2018 17:48 IST

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त में रहा।

Open in App

मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 38,278 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 11,550 अंक का स्तर पार किया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से मुख्य रूप से पूंजीगत सामान, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली का सिलसिला चला। अमेरिका-चीन के बीच इस सप्ताह व्यापार वार्ता को लेकर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख था। इसके साथ साथ रुपया भी डालर के मुकाबले अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 70.40 रुपये प्रति डॉलर से सुधर कर कारोबार के दौरान 69.60 प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया था। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी स्थानीय शेयरों के प्रति धारणा मजबूत हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त में रहा। कारोबार के दौरान इसने 38,340.69 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले 9 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,076.23 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। अंत में सेंसेक्स 330.87 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,278.75 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 9 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,024.37 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। यह 3 अगस्त के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। उस दिन सेंसेक्स 391 अंक चढ़ा था। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 284.32 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 11,500 अंक के स्तर को लांघकर 11,565.30 अंक तक पहुंचा। अंत में यह 81 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,551.75 अंक पर बंद हूआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 17 अगस्त को निफ्टी ने 11,470.75 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। 9 अगस्त को निफ्टी ने कारोबार के दौरान का रिकॉर्ड स्तर 11,495.20 अंक छुआ था। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘बाजार ने नया रिकार्ड बनाया और इसने आधा प्रतिशत से अधिक का लाभ दर्ज किया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा अनुकूल घरेलू संकेतों से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स की दो प्रमुख कंपनियों रिलायंस और एलएंडटी ने बढ़त में आधा से अधिक का योगदान दिया।’’ घरेलू संकेतकों पर मांगलिक ने कहा कि तिमाही नतीजों का सीजन बेहतर गया है। इससे रुपये में गिरावट की चिंता काफी हद तक दूर हुई है। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 151.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 147.31 करोड़ रुपये की लिवाली की।सेंसेक्स और निफ्टी में निर्माण क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी सबसे अधिक लाभ में रही। बीएसई में कंपनी का शेयर 6.74 प्रतिशत चढ़ा। इसके बाद टाटा मोटर्स का शेयर 4.74 प्रतिशत लाभ में रहा। अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, टाटा स्टील, वेदांता, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि., हीरो मोटोकार्प, विप्रो, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, एशियन पेंट, एनटीपीसी, यस बैंक, सनफार्मा और भारती एयरटेल 3.34 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस का शेयर 3.22 प्रतिशत टूट गया। मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हिंद यूनिलीवर, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर 0.79 प्रतिशत नीचे आए। मिडकैप में 1.05 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 0.14 प्रतिशत का लाभ रहा। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.41 प्रतिशत तथा शंघाई कम्पोजिट 1.11 प्रतिशत चढ़ गया। जापान के निक्की में 0.32 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। 

टॅग्स :सेंसेक्स
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबाररहिए तैयार, 60 दिन में 25 कंपनी ला रही IPO?, 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, देखिए कंपनियों की सूची

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: आपके शहर में क्या है तेल के दाम? जानें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

कारोबारअंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवसः भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में जनभागीदारी

कारोबारIndiGo Flight Cancellations: खून का उबाल ठंडा हो जाने की बेबसी

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च