Sensex points: शेयर बाजार में उत्साह, सेंसक्स 416 अंक चढ़ा, निवेशकों का मनोबल बढ़ा

By भाषा | Updated: April 27, 2020 17:10 IST2020-04-27T17:10:54+5:302020-04-27T17:10:54+5:30

शेयर बाजार में बढ़त है। इसका कारण है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा देना। इस कारण शेयर बाजार में बढ़त दिखा।

Sensex points excitement stock market gained 416 points boosted investor morale | Sensex points: शेयर बाजार में उत्साह, सेंसक्स 416 अंक चढ़ा, निवेशकों का मनोबल बढ़ा

एनएसई का निफ्टी भी 127.90 अंक या 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,282.30 अंक पर बंद हुआ। (file photo)

Highlightsसेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक के लाभ में था। हालांकि, बाद में लाभ कुछ सिमटा। सेंसेक्स 415.86 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,743.08 अंक पर बंद हुआ।

मुंबईःरिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये के नकदी समर्थन की घोषणा से सोमवार को खास कि वित्तीय कंपनियों के शयेरों की लिवाली का अच्छा समर्थन मिला और बीएसई सेंसेक्स 416 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

केंद्रीय बैंक की इस घोषणा से वित्तीय शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ने के साथ-साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक के लाभ में था। हालांकि, बाद में उसका लाभ कुछ सिमटा। अंत में सेंसेक्स 415.86 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,743.08 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह दिन के उच्चस्तर 32,103 अंक तक गया था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 127.90 अंक या 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,282.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक का शेयर अपने तिमाही नतीजों से पहले सबसे अधिक छह प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी पांच प्रतिशत तक लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप 1.44 प्रतिशत तक के लाभ के साथ बंद हुए।

कारोबारियों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों के लिए नए सप्ताह की शुरुआत अन्य एशियाई बाजारों की तरह सकारात्मक रुख के साथ हुई। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों से और मौद्रिक उपायों की उम्मीद की जा रही है। बैंक आफ जापान द्वारा कोरोना वायरस के झटके से निपटने को अपने प्रोत्साहन को बढ़ाने से यहां बाजार की धारणा को बल मिला। व्यापक रूप से बाजार को रिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा से समर्थन मिला।

माना जा रहा है कि इससे म्यूचुअल फंड कंपनियों के नकदी संकट को दूर करने में मदद मिलेगी। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार का लाभ कुछ सिमट गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों के रुख के अनुरूप स्थानीय बाजार भी लाभ में रहे। रिजर्व बैंक द्वारा फ्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए उपायों और वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने से यहां धारणा मजबूत हुई।’’

उन्होंने कहा कि अब निवेशकों की निगाह कंपनियों के आज और इस सप्ताह के दौरान आने वाले तिमाही परिणामों पर है। अंतरबैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ 76.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.03 प्रतिशत टूटकर 23.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 29.7 लाख पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत में कोविड-19 से 872 लोगों की मौत हुई है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 27,892 पर पहुंच गई है।

 

Web Title: Sensex points excitement stock market gained 416 points boosted investor morale

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे