अंतिम घंटे में बिकवाली से सेंसेक्स 323 अंक टूटा, इन्फोसिस, रिलायंस नुकसान में

By भाषा | Updated: November 24, 2021 17:31 IST2021-11-24T17:31:16+5:302021-11-24T17:31:16+5:30

Sensex loses 323 points due to selling in last hour, Infosys, Reliance in loss | अंतिम घंटे में बिकवाली से सेंसेक्स 323 अंक टूटा, इन्फोसिस, रिलायंस नुकसान में

अंतिम घंटे में बिकवाली से सेंसेक्स 323 अंक टूटा, इन्फोसिस, रिलायंस नुकसान में

मुंबई, 24 नवंबर शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर से गिरावट रही। कारोबार के आखिरी घंटे में की गयी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 323 अंक से अधिक लुढ़क गया। मुख्य रूप से इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में नुकसान से बाजार में गिरावट आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बढ़त में था। पर अंत में यह बिकवाली दबाव से 323.34 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,340.99 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में यह पांचवीं गिरावट है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.30 अंक यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,415.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, रिलायंस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी सर्वाधिक 2.62 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एचसीएल टेक शामिल हैं। इनमें 1.45 प्रतिशत तक की तेजी रही।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया। मुद्रास्फीति बढ़ने के बावजूद यूरो क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियां नवंबर में बढ़कर 55.8 पहुंच गईं जो अक्टूबर में 54.2 थी। इससे निवशकों में भरोसा बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर बैंकों और वित्तीय शेयरों में लाभ का असर तेल एवं गैस तथा वाहन क्षेत्रों में नुकसान से जाता रहा। बैंक शेयरों पर निवेशकों की नजर थी क्योंकि सरकार ने दो बैंकों के निजीकरण का रास्ता आसान करने को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में बैंक कानून में संशोधन करने का प्रस्ताव किया है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट रही। अमेरिका में बांड प्रतिफल बढ़ने और अमेरिका तथा अन्य देशों के कच्चे तेल के दाम में कमी लाने के लिये उठाये गये कदमों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में उतार-चढ़ाव से यह गिरावट आयी।

यूरोप के प्रमुख बाजार भी दोपहर कारोबार के दौरान नुकसान में थे।

इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 74.40 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,477.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex loses 323 points due to selling in last hour, Infosys, Reliance in loss

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे