शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक से अधिक गिरा

By भाषा | Updated: December 15, 2020 10:16 IST2020-12-15T10:16:05+5:302020-12-15T10:16:05+5:30

Sensex fell over 130 points in early trade | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक से अधिक गिरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक से अधिक गिरा

मुंबई, 15 दिसंबर कमजोर वैश्विक संकेतों और इंफोसिस, टीसीएस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में नरमी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 130 अंक से अधिक गिर गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 135.05 अंक या 0.29 प्रतिशत टूटकर 46,118.41 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 48.55 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 13,509.60 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक लगभग दो प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचयूएल, एलएंडटी, टाइटन, इंफोसिस और टीसीएस भी लाल निशान में थे।

शुरुआती सौदों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.38 प्रतिशत नीचे थे।

दूसरी ओर एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और बजाज ऑटो में बढ़त देखने को मिली।

कारोबारियों ने कहा कि वित्तीय शेयरों और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव देखा गया।

उन्होंने कहा कि एशियाई और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 154.45 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 46,253.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 44.30 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 13,558.15 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,264.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex fell over 130 points in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे