बंबई शेयर बाजार 165 अंक नीचे, जानिए क्या है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हाल

By भाषा | Updated: November 5, 2019 13:43 IST2019-11-05T13:43:03+5:302019-11-05T13:43:03+5:30

एक समय निफ्टी 13.60 अंक से गिरकर 11,927.70 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

Sensex Falls Over 165 Points From Day's High, Nifty Below 11,927 | बंबई शेयर बाजार 165 अंक नीचे, जानिए क्या है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हाल

बंबई शेयर बाजार 165 अंक नीचे, जानिए क्या है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हाल

वैश्विक बाजार सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावूसली बीएसई के सेंसेक्स में शुरुआत में ही उतार-चढ़ाव भरा रुख देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार (बीएसई), 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165 अंक से बढ़ा फिर नीचे आ गया। फिलहाल 38.17 अंक से 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,340.1 अंक पर है।

उतार- चढ़ाव के दौरान सेंसेक्स 41.28 अंक से 0.10 प्रतिशत गिरकर 40,260.68 अंक पर आ गया था। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसए) निफ्टी शुरुआती दौर में 2.10 से 0.02 प्रतिशत बढ़कर 11,943.40 अंक पर गया है। 

एक समय निफ्टी 13.60 अंक से गिरकर 11,927.70 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

वहीं, दूसरी ओर यस बैंक सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत से बढ़ा। इसके अलावा, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गए। 

कारोबारियों के अनुसार, निवेशकों के मौजूदा उच्च स्तर समय में मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार स्थिर कारोबार कर रहा है। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते में ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर थे।

Web Title: Sensex Falls Over 165 Points From Day's High, Nifty Below 11,927

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई