सेंसेक्स 157 अंक मजबूत होकर बंद, कमजोर मांग से सोना 300 रुपये टूटा

By भाषा | Updated: June 26, 2019 17:26 IST2019-06-26T17:26:02+5:302019-06-26T17:26:02+5:30

सेंसेक्स 157.14 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,592.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 39,674.22 अंक के उच्चतम स्तर तथा 39,319.64 अंक के न्यूनतम स्तर के बीच उथल-पुथल रही। एनएसई का निफ्टी भी 51.10 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,847.55 अंक पर बंद हुआ

Sensex closes at 157 points, down 300 rupees on weak global cues | सेंसेक्स 157 अंक मजबूत होकर बंद, कमजोर मांग से सोना 300 रुपये टूटा

कच्चा तेल के वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.03 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Highlightsविदेश मंत्री माइक पोम्पियो की बैठक से व्यापार के मोर्चे पर सकारात्मक खबर की भी उम्मीद है।देश में मानसून की सहज प्रगति की खबर से घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक धारणा के तेज होने से शेयरों को मजबूती मिली।

जून के डेरिवेटिव अनुबंधों की अवधि समाप्त होने से पहले धातु, बिजली व वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 157 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। बीएसई-30 सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गयी।

सेंसेक्स 157.14 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,592.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 39,674.22 अंक के उच्चतम स्तर तथा 39,319.64 अंक के न्यूनतम स्तर के बीच उथल-पुथल रही। एनएसई का निफ्टी भी 51.10 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,847.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता सर्वाधिक 4.40 प्रतिशत की बढ़त में रही। इसके अलावा पावरग्रिड, सन फार्मा, येस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 4.12 प्रतिशत तक मजबूत हो गये।

इनके अलावा इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर 1.12 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। कारोबारियों ने कहा कि जून के वायदा तथा विकल्पों के अनुबंध की समयसीमा बृहस्पतिवार को समाप्त होने वाली है।

इससे पहले धातु, बिजली, हेल्थकेयर, पूंजीगत वस्तुओं तथा वित्त समूह की कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू निवेशकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की बैठक से व्यापार के मोर्चे पर सकारात्मक खबर की भी उम्मीद है।

विशेषज्ञों के अनुसार, देश में मानसून की सहज प्रगति की खबर से घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक धारणा के तेज होने से शेयरों को मजबूती मिली। इस बीच दिन में कारोबार के दौरान भारतीय रुपया डालर के मुकाबले 22 पैसे की तेजी के साथ 69.13 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल के वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.03 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। वैश्विक बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में मिला-जुला रुख रहा। यूरोप के शेयर बाजार शुरुआती कारोबार के दौर बढ़त में थे।

सोने का भाव बुधवार को 300 रुपये टूटकर 34,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया

कमजोर वैश्विक रुख के बीच जौहरियों की मांग में कमी से सोने का भाव बुधवार को 300 रुपये टूटकर 34,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 38,700 रुपये किलो पर आ गयी।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में कमी और कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने के भाव में नरमी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना गिरकर 1,408.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि चांदी 15.22 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''फेडरल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के बयानों के बाद डॉलर में सुधार के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के हाजिर भाव के गिरावट रही। इससे यहां भी कीमती धातु के भाव में नरमी देखी गयी।''

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 300-300 रुपये टूटकर क्रमश: 34,170 और 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रही।

इस बीच, चांदी तैयार 500 रुपये की गिरावट के साथ 38,700 रुपये किलो जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी का भाव 399 रुपये की टूटे के साथ 37,734 रुपये किलो पर आ गयी। चांदी सिक्का लिवाल 81,000 रुपये तथा बिकवाल 82,000 रुपये प्रति 100 इकाई रही। 

Web Title: Sensex closes at 157 points, down 300 rupees on weak global cues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे