सीड्स ऑफ़ इनोसेंस देशभर में 20 नए आईवीएफ केंद्र खोलेगी

By भाषा | Updated: July 18, 2021 19:39 IST2021-07-18T19:39:09+5:302021-07-18T19:39:09+5:30

Seeds of Innocence to open 20 new IVF centers across the country | सीड्स ऑफ़ इनोसेंस देशभर में 20 नए आईवीएफ केंद्र खोलेगी

सीड्स ऑफ़ इनोसेंस देशभर में 20 नए आईवीएफ केंद्र खोलेगी

नयी दिल्ली 18 जुलाई परखनली गर्भाधान प्रयोगशाला (आईवीएफ) और प्रजनन शक्ति सुधार केंद्र चाले वाली चिचिक्त्सा फर्म सीड्स ऑफ़ इनोसेंस (एसओआई) वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक देशभर में बीस नए केंद्र खोलेगी।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अंतराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी के वर्तमान में देश के आठ राज्यों में कुल 10 इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और जनन-शक्ति केंद्र हैं।

सीड्स ऑफ़ इनोसेंस एंड गेनेस्ट्रिंग्स की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक 30 नए आईवीएफ केंद्र खोलने की योजना है।’’

उन्होंने कहा कि इस महीने कंपनी असम के गुवाहाटी और उत्तराखंड के हल्द्वानी में आईवीएफ केंद्र शुरू करेगी। गुवाहाटी में खुलने वाला केंद्र पूर्वोत्तर का पहला केंद्र होगा।

वही उन्होंने अन्तराष्ट्रीय विस्तार को लेकर कहा कि कंपनी ओमान के मस्तक में इस वर्ष के सितम्बर में आईवीएफ प्रयोगशाला और चिकित्सालय खोलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seeds of Innocence to open 20 new IVF centers across the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे