सेबी का सनशाइन ग्लोबल एग्रो, अन्य के बैंक, डीमैट खातों की कुर्की का आदेश

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:24 IST2020-12-24T17:24:07+5:302020-12-24T17:24:07+5:30

SEBI orders attachment of Sunshine Global Agro, others' bank, demat accounts | सेबी का सनशाइन ग्लोबल एग्रो, अन्य के बैंक, डीमैट खातों की कुर्की का आदेश

सेबी का सनशाइन ग्लोबल एग्रो, अन्य के बैंक, डीमैट खातों की कुर्की का आदेश

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सनशाइन ग्लोबल एग्रो और उसके निदेशकों के बैंक और डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया है। नियामक ने इन लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक के बकाया की वसूली के लिए यह कदम उठाया है।

सेबी ने इन इकाइयों पर मार्च, 2019 में एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ये इकाइयां जुर्माना भरने में विफल रही थीं जिसके बाद नियामक ने यह कार्रवाई की है।

कंपनी ने गैर-पंजीकृत सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिये 39,290 निवेशकों से 38 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे, जिसके बाद उसपर यह जुर्माना लगाया गया था।

सेबी की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार सनशाइन ग्लोबल एग्रो और उसके निदेशकों से बकाया की वसूली के लिए उनके बैंक और डीमैट खातों को कुर्क किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI orders attachment of Sunshine Global Agro, others' bank, demat accounts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे