एसबीएम ने भारत में वृद्धि के लिए गठजोड़ पर दांव लगाया

By भाषा | Published: April 19, 2021 01:30 PM2021-04-19T13:30:41+5:302021-04-19T13:30:41+5:30

SBM bets on alliances to grow in India | एसबीएम ने भारत में वृद्धि के लिए गठजोड़ पर दांव लगाया

एसबीएम ने भारत में वृद्धि के लिए गठजोड़ पर दांव लगाया

मुंबई, 19 अप्रैल मॉरीशस सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसबीएम बैंक इंडिया अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए फिनटेक और गैर-बैंकिंग संस्थाओं के साथ साझेदारी पर जोर दे रही है और फिलहाल अधिग्रहण जैसे कदमों से शाखाएं बढ़ाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है, जैसा डीबीएस बैंक इंडिया ने किया था।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ रथ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसबीएम बैंक इंडिया विभिन्न बैंकिंग लेनदेन में सहायता करके देनदारियों के संग्रह और बुकिंग शुल्क के माध्यम से कारोबार बढ़ाना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि डीबीएस बैंक ने पिछले साल निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक का अधिग्रहण किया था, जिसकी 563 शाखाएं हैं।

रथ ने कहा, ‘‘डीबीएस की अपनी रणनीति है। हां, उन्होंने (डीबीएस) ने विलय-अधिग्रहण किया है... हम भी ऐसा करना चाह रहे हैं, लेकिन भागीदारों के माध्यम से।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी ऐसी साझेदारी या सौदों में दिलचस्पी होगी, जहां स्वामित्व बदलता है, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह प्रौद्योगिकी-आधारित और डिजिटल मंचों के माध्यम से वृद्धि पर जोर दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आगे चलकर किसी को यह नहीं पता कि एसबीएम का स्वरूप क्या होगा, लेकिन यह अपने पितृ समूह स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस के तहत ही होगा। इस तरह उन्होंने एक रणनीतिक साझेदारी, एक सार्वजनिक निर्गम या डीबीएस जैसे अधिग्रहण की संभावना से भी इनकार नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBM bets on alliances to grow in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे