एसबीआई 4,100 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली को केएसके महानदी का एनपीए खाता बेचेगा, बोलियां मांगीं

By भाषा | Updated: December 5, 2021 10:58 IST2021-12-05T10:58:53+5:302021-12-05T10:58:53+5:30

SBI will sell NPA account of KSK Mahanadi to recover dues of Rs 4,100 crore, seeks bids | एसबीआई 4,100 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली को केएसके महानदी का एनपीए खाता बेचेगा, बोलियां मांगीं

एसबीआई 4,100 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली को केएसके महानदी का एनपीए खाता बेचेगा, बोलियां मांगीं

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक अपने 4,100 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये की वसूली के लिए केएसके महानदी पावर कंपनी का गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) खाता बेचेगा। बैंक ने इसके लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) तथा अन्य वित्तीय संस्थानों से बोलियां मांगी हैं।

एसबीआई ने नीलामी नोटिस में कहा, ‘‘वित्तीय संपत्तियों की बिक्री की नीति तथा नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम केएसके महानदी का खाता बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहे हैं।’’

केएसके महानदी के खाते की ई-नीलामी 31 दिसंबर, 2021 को होगी।

कंपनी पर एसबीआई का कोष आधारित बकाया 3,805.04 करोड़ रुपये तथा गैर-कोष आधारित बकाया 286.83 करोड़ रुपये का है। इस तरह कुल बकाया 4,101.87 करोड़ रुपये है।

देश के सबसे बड़े बैंक ने इस एनपीए खाते की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 1,423.17 करोड़ रुपये रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI will sell NPA account of KSK Mahanadi to recover dues of Rs 4,100 crore, seeks bids

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे