SBI Home Loan: नए साल में तोहफा, मकान खरीदारों के लिए ब्याज दरों में बड़ी कटौती, प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट
By विनीत कुमार | Updated: January 8, 2021 15:32 IST2021-01-08T15:26:10+5:302021-01-08T15:32:30+5:30
SBI Home Loan: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने होन लोन पर ब्याज दरों में और कटौती की घोषणा की है। भारतीय बैकिंग सेक्टर में पहले ही एसबीआई के होम लोन पर ब्याज दर सबसे कम है। ऐसे में ये एक और तोहफा ग्राहकों के लिए है।

SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में भारी कटौती का ऐलान किया (फाइल फोटो)
पब्लिक सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नए साल में तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की जबरदस्त कटौती की घोषणा की है। साथ ही बैंक ने प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी की छूट का ऐलान किया है।
एसबीआई का होम लोन पर ब्याज दर पहले ही भारतीय बैकिंग सेक्टर में सबसे कम है और अब ये नई छूट नया घर पाने की चाहत रखने वालों के लिए एक और बड़ा सौगात है।
बैंक की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में होम लोन के ब्याज दरों में कटौती के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि होम फाइनेंस सेक्टर में मार्केट लीडर होने के नाते बैंक ग्राहकों के उत्साह को बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे कदम उठाता रहेगा और नए ऑफर भी पेश करता रहेगा।
बैंक ने कहा है कि उसने अब लोन की राशि और सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन पर ब्याज दरों में और ज्यादा छूट देते हुए अपने पहले से चल रहे ऑफर्स को और आकर्षक बनाने का प्रयास किया है।
कर्ज भुगतान का बढ़िया रिकॉर्ड रखने वालों को इनाम
SBI ने कहा कि उसका मानना है कि कर्ज भुगतान का बढ़िया रिकॉर्ड रखने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर ब्याज दरों की पेशकश करना जरूरी है। बता दें कि एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी होती हैं और 30 लाख रुपए तक के लोन के लिए यह दर 6.80 प्रतिशत है।
वहीं, 30 लाख से ऊपर के कर्ज के लिए ब्याज की दर 6.95 फीसदी है। यही नहीं, देश के आठ शहरों में पांच करोड़ तक के लिए लोन पर ब्याज में 0.30 फीसदी की रियायत है।
ग्राहक YONO App या https://homeloans.sbi/www.sbiloansin59minutes.com पर जाकर भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं और उन्हें यहां ब्याज पर 0.5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
