एसबीआई कार्ड का IPO दो मार्च को खुलेगा, खरीदने के लिए रहें तैयार, जानिए सबकुछ

By भाषा | Updated: February 20, 2020 20:27 IST2020-02-20T20:27:56+5:302020-02-20T20:27:56+5:30

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के लिये विवरण पुस्तिका जमा की थी। इसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 फरवरी को मंजूरी मिली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईपीओ अभिदान के लिये दो मार्च को खुलेगा और पांच मार्च को बंद होगा।

SBI Cards IPO to open for subscription on March 2 | एसबीआई कार्ड का IPO दो मार्च को खुलेगा, खरीदने के लिए रहें तैयार, जानिए सबकुछ

कंपनी 500 करोड़ रुपये का ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Highlightsएसबीआई कार्ड बिक्री पेशकश के जरिये 1,30,526,798 इक्विटी शेयर जारी करेगा।37,293,371 शेयर की बिक्री एसबीआई और 93,233,427 शेयर की पेशकश कार्लाइल ग्रुप करेगा।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की इकाई एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज का 9,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अभिदान के लिये दो मार्च को खुलेगा।

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के लिये विवरण पुस्तिका जमा की थी। इसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 फरवरी को मंजूरी मिली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईपीओ अभिदान के लिये दो मार्च को खुलेगा और पांच मार्च को बंद होगा।

विवरण पुस्तिका के अनुसार एसबीआई कार्ड बिक्री पेशकश के जरिये 1,30,526,798 इक्विटी शेयर जारी करेगा। इसमें 37,293,371 शेयर की बिक्री एसबीआई और 93,233,427 शेयर की पेशकश कार्लाइल ग्रुप करेगा। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपये का ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी।

एसबीआई की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एसबीआई कार्ड देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला दूसरा निकाय है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है।

Web Title: SBI Cards IPO to open for subscription on March 2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे