रुपया वर्ष 2021 के आखिरी दिन 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:22 IST2021-12-31T17:22:59+5:302021-12-31T17:22:59+5:30

Rupee rose by 13 paise to 74.29 per dollar on the last day of 2021 | रुपया वर्ष 2021 के आखिरी दिन 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर

रुपया वर्ष 2021 के आखिरी दिन 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 31 दिसंबर वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 74.29 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वर्ष के अंत में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.10 और नीचे में 74.38 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में यह 29 पैसे की तेजी के साथ करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.50 अंक की तेजी के साथ 58,253.82 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत घटकर 95.92 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.94 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 986.32 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rose by 13 paise to 74.29 per dollar on the last day of 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे