रुपये में तीसरे दिन भी तेजी, डालर के समक्ष 12 पैसे की तेजी के साथ बंद

By भाषा | Updated: March 12, 2021 17:03 IST2021-03-12T17:03:24+5:302021-03-12T17:03:24+5:30

Rupee rises on third day as well, closed 12 paise higher against dollar | रुपये में तीसरे दिन भी तेजी, डालर के समक्ष 12 पैसे की तेजी के साथ बंद

रुपये में तीसरे दिन भी तेजी, डालर के समक्ष 12 पैसे की तेजी के साथ बंद

मुंबई, 12 मार्च कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 72.79 (अनंतिम) पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.66 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया। अंत में, यह अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 72.79 प्रति डालर पर बंद हुआ।

तेजी के पिछले तीन सत्रों के दौरान रुपया प्रति डालर 46 पैसे मजबूत हुआ है।

बृहस्पतिवार को ‘महाशिवरात्रि’ पर्व के कारण बाजार बंद रहे।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक भी 0.57 प्रतिशत मजबूत होकर 91.94 अंक हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 487.43 अंक नीचे 50,792.08 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल चल रहे हैं। उन्होंने बुधवार को 15.69 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises on third day as well, closed 12 paise higher against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे