नई दिल्ली, 12 सितंबर: देश में एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति में लगातार गिरवाट जारी है। बुधवार को एक बार फिर से रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपए में 22 पैसे की गिरवट दर्ज की गई है। न्यूज चैनल एबीपी की खबर के अनुसार, अब एक डॉलर की कीमत 72.91 रुपए हो गया है।
आज मार्केट खुलते ही रुपया 18 पैसे कमजोर हुआ, उसके बाद से लगातार गिरवाट जारी है। बता दें कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर बंद हुआ था।
रुपया में गिरवाट की वजह से मंगलवार को बाजार की हालत खराब रही। जहां सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है, वहीं निफ्टी 11,300 तक नीचे लुढ़का। बाजार बंद होने तक निफ्टी 11,274 अंक तक पहुंच गई थी। सेंसेक्स भी टूटकर 37,361.2 तक पहुंचा गया था।