कोविड की दूसरी लहर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटने का जोखिम: एसएंडपी

By भाषा | Updated: April 28, 2021 15:31 IST2021-04-28T15:31:16+5:302021-04-28T15:31:16+5:30

Risk of India's economic growth slowing due to second wave of Kovid: S&P | कोविड की दूसरी लहर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटने का जोखिम: एसएंडपी

कोविड की दूसरी लहर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटने का जोखिम: एसएंडपी

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बुधवार को कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटने का जोखिम पैदा हो गया है और इससे कारोबारी गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दूसरी लहर के चलते अनिश्चितता का वातावरण है और कोविड का प्रकोप लंबा चला तो ये भारत की भरपाई को प्रभावित करेगा।

एसएंडपी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे में हमें वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए 11 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान को संशोधित करना पड़ सकता है, खासतौर पर तब जब सरकार व्यापक प्रतिबंधों को लागू करने के लिए बाध्य हो।’’

आधिकारिक अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आठ प्रतिशत घटी है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर बेहद गंभीर है। मानवीय चिंताओं के अलावा एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का मानना ​​है कि इससे जीडीपी वृद्धि के लिए जोखिम पैदा हो गया है और व्यापार बाधित होने की आशंका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Risk of India's economic growth slowing due to second wave of Kovid: S&P

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे