निर्यात डायग्नोस्टिक ​​किट, रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:17 IST2021-10-15T18:17:01+5:302021-10-15T18:17:01+5:30

Restrictions on export of diagnostic kits, reagents removed | निर्यात डायग्नोस्टिक ​​किट, रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया

निर्यात डायग्नोस्टिक ​​किट, रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर देश में कोविड​​​​-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने शुक्रवार को सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है। इनका उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने में किया जाता है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,862 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,37,592 हो गई। दूसरी ओर उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,03,678 हो गई, जो 216 दिन में सबसे कम है।

देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स (उपकरणों / यंत्रों सहित) की निर्यात नीति को तत्काल प्रभाव से मुक्त श्रेणी में किया जा रहा है।’’

डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात संबंधी मानदंडों को तय करती है।

इन उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंध पिछले साल जून और इस साल 16 अगस्त को लगाए गए थे।

डीजीएफटी ने एक अलग अधिसूचना में सुई के साथ या बिना सुई की सीरिंज के निर्यात के संबंध में चार अक्टूबर के अपने पिछले फैसले को संशोधित किया।

पहले इन उत्पादों को निर्यात के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया था, लेकिन अब केवल कुछ निश्चित मूल्य के सीरिंज पर ही प्रतिबंध होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restrictions on export of diagnostic kits, reagents removed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे