आरइंफ्रा को शेयर, वारंट जारी करने के लिए रिलायंस पावर के शेयरधारकों ने मंजूरी दी
By भाषा | Updated: July 14, 2021 12:16 IST2021-07-14T12:16:14+5:302021-07-14T12:16:14+5:30

आरइंफ्रा को शेयर, वारंट जारी करने के लिए रिलायंस पावर के शेयरधारकों ने मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 14 जुलाई रिलायंस पावर ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी प्रवर्तक फर्म रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को तरजीही आधार पर 1,325 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
आरइंफ्रा को शेयर और वारंट जारी करने का मकसद रिलायंस पावर के एकल कर्ज में 1,325 करोड़ रुपये की कमी करना है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘रिलायंस पावर लिमिटेड (रिलायंस पावर) के शेयरधारकों ने डाक मतपत्र के जरिए भारी बहुमत से इक्विटी शेयरों और वारंटों के तरजीही निर्गम को मंजूरी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।