Reliance इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, पहली भारतीय कंपनी बनी

By भाषा | Updated: November 28, 2019 11:52 IST2019-11-28T11:51:01+5:302019-11-28T11:52:08+5:30

बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Reliance Industries has a market capitalization of Rs 10 lakh crore, becoming the first Indian company | Reliance इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, पहली भारतीय कंपनी बनी

Reliance इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, पहली भारतीय कंपनी बनी

Highlights इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया।  इस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को दस लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचे रिकार्ड स्तर पर, ऊंचे में खुले बाजार

घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 143 अंक से ज्यादा ऊंचा खुलकर 41,164 पर पहुंच गया। नवंबर वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान से पहले बड़ी कंपनियों टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और एल एंड टी में बढ़त दर्ज की गई।

कारोबार के शुरुआती दौर में 30 शेयर वाला संवेदी सूचकांक 52.93 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 41,073.54 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 12,138.30 अंक पर पहुंचा। सबसे ज्यादा लाभ टीसीएस को हुआ जिसके शेयरों में एक प्रतिशत तक का इजाफा हुआ।

Web Title: Reliance Industries has a market capitalization of Rs 10 lakh crore, becoming the first Indian company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे