रिलायंस होम फाइनेंस ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 40 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान में चूक की

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:30 IST2021-03-06T20:30:42+5:302021-03-06T20:30:42+5:30

Reliance Home Finance defaulted in repayment of loan of Rs 40 crore to Punjab and Sindh Bank | रिलायंस होम फाइनेंस ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 40 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान में चूक की

रिलायंस होम फाइनेंस ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 40 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान में चूक की

नयी दिल्ली, छह मार्च रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) ने शनिवार को कहा कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक के 40 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के भुगतान में चूक की है।

कंपनी ने कहा कि उसके पास पर्याप्त नकदी और नकदी समतुल्य होने के बाद भी यह चूक हुई है, क्योंकि अदालत के एक आदेश के चलते वह इनका उपयोग नहीं कर सकती है।

अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी ने 15 फरवरी, 2021 को ऋण के भुगतान में चूक की और। कंपनी 40 करोड़ रुपये का कर्ज और 15 लाख रुपये का ब्याज समय पर नहीं चुका सकी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक से 9.25 प्रतिशत की दर पर पांच साल की अवधि का 200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उसने कहा कि उसके पास शुद्ध नकद 1,500 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 नवंबर 2019 के एक आदेश के कारण वह इन संपत्तियों का उपयोग नहीं कर सकती है।

कंपनी के ऊपर विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों का 4,358.48 करोड़ रुपये बकाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Home Finance defaulted in repayment of loan of Rs 40 crore to Punjab and Sindh Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे