अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र का रुख आशावादी हुआ : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:16 IST2021-01-27T17:16:14+5:302021-01-27T17:16:14+5:30

Real estate sector turned optimistic in October-December quarter: report | अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र का रुख आशावादी हुआ : रिपोर्ट

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र का रुख आशावादी हुआ : रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 27 जनवरी देश के रियल एस्टेट उद्योग की धारणा अक्टूबर-दिसंबर, 2020 की तिमाही में सकारात्मक हो गई। नाइट फ्रैंक इंडिया-फिक्की-नारेडको के एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

सर्वे में कहा गया है कि आवासीय के साथ-साथ कार्यालय संपत्तियों की मांग में सुधार से अगले छह माह के लिए क्षेत्र का परिदृश्य सकारात्मक है।

क्षेत्र में काम कर रहे डेवलपर्स, बैंकों, वित्तीय संस्थानों और निजी इक्विटी कंपनियों के ‘रियल एस्टेट धारणा सूचकांक चौथी तिमाही-2020’ का 27वां संस्करण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सोमवार को जारी किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार ‘मौजूदा धारणा स्कोर’ 2020 में पहली बार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 54 अंक के साथ सकारात्मक हुआ है। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 14 अंक की बढ़त है।

‘भविष्य का धारणा स्कोर’ चौथी तिमाही में बड़े उछाल के साथ 65 अंक पर पहुंच गया। तीसरी तिमाही में यह 52 अंक था। 50 से ऊपर का स्कोर ‘आशावाद’ और 50 से कम का स्कोर ‘निराशावाद’ को दशार्ता है। 50 के स्कोर का मतलब स्थिति के ‘तटस्थ’ होने से है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real estate sector turned optimistic in October-December quarter: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे