देश दुनिया के निवेशकों को आकर्षित कर सकता है राजस्थालन: गहलोत

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:49 IST2020-12-23T22:49:17+5:302020-12-23T22:49:17+5:30

Rajasthan can attract the world's investors: Gehlot | देश दुनिया के निवेशकों को आकर्षित कर सकता है राजस्थालन: गहलोत

देश दुनिया के निवेशकों को आकर्षित कर सकता है राजस्थालन: गहलोत

जयपुर, 23 दिसंबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में देश दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने की हर क्षमता मौजूद है जरूरत है तो बस अनुकूल माहौल तैयार करने की।

गहलोत राज्य् में निवेशकों की सुविधा के लिए लाई गई 'वन स्टाप शाप' प्रणाली, दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) तथा उद्योग से जुड़े विषयों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सौर व पवन ऊर्जा उत्पादन की अपार क्षमता, कुषल मानवीय संसाधन, विस्तृत लैंड बैंक, मुफीद भौगोलिक स्थिति, बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ निवेशकों के हित में तैयार की गई नीतियां और फैसले ऐसे मजबूत पक्ष हैं जिनकी ‘ब्रांडिंग’ कर बड़ी संख्या में उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश लाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए पर्यटन नीति, राजस्थान औद्योगिक विकास नीति जैसे महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए हैं। अधिकारी इन निर्णयों को प्रभावी रूप से लागू कर राजस्थान को निवेशकों का ‘पसंदीदा गंतव्य्’ बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा डीएमआईसी का महत्वपूर्ण केंद्र होने के साथ-साथ दिल्ली के नजदीक होने के कारण भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन स्टाप शाप राज्य सरकार का महत्वपूर्ण नवाचार है जिसके जरिए एक ही छत के नीचे 14 विभागों के माध्यम से उद्यमियों के निवेष प्रस्तावों को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने का काम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan can attract the world's investors: Gehlot

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे