पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: November 9, 2020 21:02 IST2020-11-09T21:02:45+5:302020-11-09T21:02:45+5:30

PTC India's net profit declined 3.8 percent to Rs 194 crore in Q2 | पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा

पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, नौ नवंबर बिजली और निवेश कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 3.8 प्रतिशत घटकर 193.64 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से कंपनी की एक इकाई का पवन ऊर्जा उत्पादन कम रहने से लाभ घटा है।

पीटीसी इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 201.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,011.39 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में 5,235.66 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में 2020-21 के लिये प्रति शेयर 2 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का सिफारिश की है।

पीटीसी इंडिया के अनुसार कंपनी की अनुषंगी पीटीसी एनर्जी लि. के पवन ऊर्जा उत्पादन में कमी से लाभ घटा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PTC India's net profit declined 3.8 percent to Rs 194 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे