आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल में 56.1 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:37 IST2021-05-31T18:37:23+5:302021-05-31T18:37:23+5:30

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल में 56.1 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 31 मई सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल 2021 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 56.1 प्रतिशत बढ़ा।वृद्धि दर यह बड़ा उछाल तुलनात्मक वार्षिक आधार निम्न होने का प्रभाव है।
इस दौरान प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई।
गौरतलब है कि अप्रैल 2020 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 37.9 प्रतिशत की कमी हुई थी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रैल 2021 में यह उच्च वृद्धि दर काफी हद तक अप्रैल 2020 में कम आधार प्रभाव के कारण है। पिछले साल कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन तेजी से घटा था।’’
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 25 फीसदी, 30.9 फीसदी, 400 फीसदी, 548.8 फीसदी और 38.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि अप्रैल 2020 में इनमें क्रमश: 19.9 प्रतिशत, 24.2 प्रतिशत, 82.8 प्रतिशत, 85.2 प्रतिशत और 22.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।
बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह के दौरान कोयला और उर्वरक खंड में भी वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में 2.1 प्रतिशत गिरा।
इस साल मार्च में आठ बुनियादी उद्योगों ने 11.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।