प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये शुरू करेंगे आयुष्मान भारत योजना

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:02 IST2020-12-24T19:02:53+5:302020-12-24T19:02:53+5:30

Prime Minister will start Ayushman Bharat scheme for all residents of Jammu and Kashmir | प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये शुरू करेंगे आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये शुरू करेंगे आयुष्मान भारत योजना

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेगी। इसमें वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा तथा इसके जरिये सभी लोगों और समुदायों के लिये गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी।

गृहमत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

पीएमओ के अनुसार योजना के तहत जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार योजना का लाभ देश भर में कहीं भी लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री जन-आरोग योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत पैनल में शामिल अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister will start Ayushman Bharat scheme for all residents of Jammu and Kashmir

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे