नई दिल्ली, 7 सितंबर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इनके दाम हैं कि कम होने का नाम ही नहीं से रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुक्रवार (07 सितंबर) को भी जारी रही। शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। पिछले 15 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। करीब 48 पैसे पेट्रोल में आज बढोत्तरी दर्ज हुई है।
दिल्ली में क्या है कीमतपेट्रोल- 79.99 डीजल- 72.02
मुंबई में क्या है कीमतपेट्रोल- 87.39डीजल- 76.51
6 सितंबर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। गुरुवारदिल्ली में पेट्रोल के दाम 79.51 प्रति लीटर और डीजल के दाम 71.55 प्रति लीटर हो हुए थे। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.96 प्रति लीटर हो गई।
रिकॉर्ड स्तर पर डीजल
बीते 7 दिनों से लगातर पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को डीजल कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 70.21 पर पहुंच गई थी। दिल्ली में इससे पहले 28 अगस्त को डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंची थीं।