चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमीइंदौर में चना बेसन के भाव में कमी

By भाषा | Updated: February 24, 2021 19:59 IST2021-02-24T19:59:02+5:302021-02-24T19:59:02+5:30

Price of gram gram gram reduced by Rs. 50 per 50 kgPrice of gram gram gram decreased in Indore | चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमीइंदौर में चना बेसन के भाव में कमी

चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमीइंदौर में चना बेसन के भाव में कमी

इंदौर, 24 फरवरी स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमी हुई।कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- गुड़

शक्कर 3320 से 3350 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 2800 से 2900, गुड़ कटोरा 3000 से 3050, गुड़ लड्डू 3100 से 3200, गुड मालवी 3200 से 3300, गुड़ आर्गेनिक 3900 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2900 से 4600 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 150 से 153, हल्दी खड़ी निजामाबाद 115 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4400 से 5000, पैकिंग में 5300 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1070, मैदा 1110, रवा 1160, चना बेसन 3150 से 3200 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Price of gram gram gram reduced by Rs. 50 per 50 kg Price of gram gram gram decreased in Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे