पावरग्रिड ने टेली-आईसीयू के लिये उत्तर प्रदेश के संजय गांधी इंस्टीट्यूट के साथ किया समझौता

By भाषा | Updated: December 15, 2020 00:06 IST2020-12-15T00:06:25+5:302020-12-15T00:06:25+5:30

Powergrid signs agreement with Sanjay Gandhi Institute of Uttar Pradesh for tele-ICU | पावरग्रिड ने टेली-आईसीयू के लिये उत्तर प्रदेश के संजय गांधी इंस्टीट्यूट के साथ किया समझौता

पावरग्रिड ने टेली-आईसीयू के लिये उत्तर प्रदेश के संजय गांधी इंस्टीट्यूट के साथ किया समझौता

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड ने सोमवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में टेली-आईसीयू स्थापित करने के लिये संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसजीपीजीआईएमएस) के साथ समझौता किया है।

टेलीमेडिसीन (सुदूर चिकित्सा) सघन देखभाल इकाई (टेली-आईसीयू) 24 घंटे आईसीयू में भर्ती मरीज पर दूर से नजर रखने की प्रणाली है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पावरग्रिड ने 14 दिसंबर, 2020 को संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता उत्तर प्रदेश में टेली-आईसीयू स्थापित करने के लिये किया गया।’’

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

सहमति ज्ञापन पर पावरग्रिड की तरफ से उसके निदेशक (कार्मिक) वी के सिंह ने और संजयय गांधी पोस्टग्रेजुएट इस्टीट्यूट की और से उसके निदेशक आर के धीमान ने हस्ताक्षर किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Powergrid signs agreement with Sanjay Gandhi Institute of Uttar Pradesh for tele-ICU

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे