बिजली क्षेत्र के इंजीनियरों ने बिजली विधेयक के खिलाफ 10 अगस्त को हड़ताल पर जाने की धमकी दी

By भाषा | Updated: August 8, 2021 21:46 IST2021-08-08T21:46:51+5:302021-08-08T21:46:51+5:30

Power sector engineers threaten to go on strike on August 10 against electricity bill | बिजली क्षेत्र के इंजीनियरों ने बिजली विधेयक के खिलाफ 10 अगस्त को हड़ताल पर जाने की धमकी दी

बिजली क्षेत्र के इंजीनियरों ने बिजली विधेयक के खिलाफ 10 अगस्त को हड़ताल पर जाने की धमकी दी

मथुरा, आठ अगस्त ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने संसद के चालू मॉनसून सत्र में बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश करने के निर्णय के खिलाफ दस अगस्त को हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। अखिल भारतीय विद्युत अभियंता संघ (एआईपीईएफ) ने यह जानकारी दी।

संघ ने दावा किया कि नए बिजली विधेयक को संसद के चालू सत्र में पेश करने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में देश भर के बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारी 10 अगस्त को हड़ताल पर जाएंगे या काम नहीं करेंगे।

एआईपीईएफ के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने कहा, ‘‘यदि सोमवार को संसद में बिल पेश होता है, तो हम हड़ताल पर जायेंगे।’’

संघ ने मांग करते हुए कहा कि विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने के बजाय इसे पहले संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 के तहत बिजली उपभोक्ताओं को दूरसंचार क्षेत्र की तरह अपनी पसंद के सेवा प्रदाता को चुनने का विकल्प मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power sector engineers threaten to go on strike on August 10 against electricity bill

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे