भारत में अगले दो-तीन साल में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी पावर ग्लोबल

By भाषा | Updated: October 17, 2021 14:47 IST2021-10-17T14:47:27+5:302021-10-17T14:47:27+5:30

Power Global to invest $25 million in India in next 2-3 years | भारत में अगले दो-तीन साल में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी पावर ग्लोबल

भारत में अगले दो-तीन साल में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी पावर ग्लोबल

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर अमेरिका की स्वच्छ ऊर्जा तथा मोबिलिटी स्टार्टअप पावर ग्लोबल की योजना अगले दो से तीन साल के दौरान भारत में लिथियम आयन बैटरी विनिर्माण इकाई तथा बैटरी अदला-बदली ढांचा लगाने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर या 185 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक गीगावॉट घंटे की क्षमता का बैटरी संयंत्र लगा रही है। इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य भारत में आठ लाख परंपरागत तिपहिया को रेट्रोफिट कर उन्हें इलेक्ट्रिक संस्करण में बदलने की योजना है। कंपनी ने रेट्रोफिट वाहनों को अपनी बैटरियों के इस्तेमाल के अनुकूल बनाएगी।

पावर ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पंकज दुबे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम ग्रेटर नोएडा में बैटरी कारखाना लगा रहे हैं। यह एक गीगावॉट घंटे की क्षमता का कारखाना होगा। इससे इस कारखाने में सालाना आधार पर चार लाख बैटरियां बनाई जा सकेंगी।’’

यह पूछे जाने पर कि इस कारखाने से उत्पादन कब शुरू होगा, उन्होंने कहा कि अगले कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही तक हम व्यापक उत्पादन की उम्मीद कर रहे हैं।

पावर ग्लोबल ग्रेटर नोएडा कारखाने में रेट्रोफिटिंग किट भी बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Global to invest $25 million in India in next 2-3 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे